नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज मौत का अस्पताल बनता जा रहा है. यहां पर बच्चों के मरने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एएनआई के अनुसार पिछले 48 घंटो में 42 बच्चों की मौत हो गयी है. जिनमें से 7 बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस बीमारी की वजह से हुई है. बाकी बच्चों की मौत किसी दूसरी बीमारी कारण हुई है. जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं पिछले तीन दिनों में बाल रोग विभाग में अब तक 72 बच्चों ने दम तोड़ दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आसपास के इलाके के लोग अपने बच्चों के बीमार होने पर बीआरडी अस्पताल लेकर आते हैं. जिस वजह से यहां डॉक्टर्स पर ज्यादा दवाब बना रहता है. मालूम हो कि इस महीने के शुरुआत में बीआरडी में इंसेफलाइटिस से ग्रसित 63 से अधिक बच्चों की मौत हो गयी थी. साथ ही ऑक्सीजन की कमी होने के कारण आधे दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हुई थी.
पढे: गोरखपुर: ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या 63 हुई
बताते चलें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी कॉलेज में हालात का जायजा लेने भी आये थे. साथ ही इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव मिश्रा, उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला, डॉ. कफील खान, डॉ. सतीश समेत कुल 9 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया था. इसके बाद प्रधानाचार्य अपनी पत्नी के साथ फरार हो गये थे, कुछ दिनों बाद यूपी एसटीएफ ने उन्हें कानपुर से गिरफ्तार कर लिया था.