धर्मशाला. कांगड़ा के 452 गरीब परिवार अब अपने सपनों का आशियाना बना सकेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले के गरीब परिवारों को पक्का घर बनाने की मंजूरी मिल गई है. इन परिवारों का चयन सामजिक आर्थिक जनगणना 2011 के तहत किया गया है.
जिन परिवारों के पास पक्का मकान नहीं हैं उन परिवारों को 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए एक लाख तीस हजार रुपये की राशि जारी होती है. पिछले दो वर्ष से केंद्र सरकार हर जिले के गरीब परिवारों को तय राशि जारी कर रही है.
प्रति परिवार 1.30 लाख रुपये
इस योजना के तहत प्रति परिवार 1.30 लाख रुपये देने का प्रावधान है और यह धनराशि तीन चरण में 50, 40 व 10 फीसदी के हिसाब से देय है. वहीं इस संबंध में लाभार्थी पहले कहां रह रहा था, अब कहां मकान बनाएगा के साथ-साथ नींव सहित लेंटर तक हर चरण जियो टैगिंग का प्रावधान रखा गया था.
ऑनलाइन के जरिये पता कर सकते हैं
यह मैनेजमेंट इंफोरमेशन सिस्टम (एमआइएस) के तहत ऑनलाइन है, जिसे कोई भी ऑनलाइन देख व जांच सकता है कि किस लाभार्थी के मकान के निर्माण का कौन सा चरण चल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पिछले साल कांगड़ा जिला के 776 गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने की मंजूरी मिली थी. जिसमें सभी परिवारों ने अपने पक्का मकान बना लिए हैं.
गौरतलब रहे कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से पूर्व जिला कांगड़ा मनरेगा के तहत जियो टैगिंग में देश में अव्वल रह चुका है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में परागपुर ब्लॉक पहले व धर्मशाला ब्लॉक दूसरे नंबर पर था. इससे पहले 19 जून को उपायुक्त कांगड़ा ने दिल्ली में जिला की नगरोटा सूरियां ब्लॉक की कुठेड़ पंचायत में मनरेगा के विकास कार्यो के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए देश में सम्मान जीता था.