नई दिल्ली. गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पनामा पेपर लीक मामले में खातों से जुड़े सभी नामों की जाँच हो गई है. लेकिन उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि भारत, पाकिस्तान की तरह क़दम नही उठाएगा.
उन्होंने कहा कि विदेशों खातों की जानकारियां जुटाने के मामले में इस सरकार से ज्यादा किसी ने कार्रवाई नहीं की है. इसके अलावा जेटली ने पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ को दोषी ठहराए जाने वाले मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय पूरी न्यायिक प्रक्रिया के बग़ैर सज़ा नही पाएगा.
जेटली ने कहा “हमारे पास कानून है. हमारा सिस्टम अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरह नही हैं, जहाँ पहले हटाया जाए उसके बाद ट्रायल हो.”
पाकिस्तानी ट्रायल प्रक्रिया
लेकिन बता दें कि पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी ठहराया था. जिसके बाद उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था. ‘लीक’ के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इसकी जाँच के लिए पांच सदस्यों की टीम भी गठित की गई थी. इसके अलावा जेआईटी टीम ने भी नवाज़ शरीफ़ को दोषी पाया था.
पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम नवाज़ शरीफ़ सुप्रीम कोर्ट में दोषी करार