रांची. झारखंड में लगातार अधिकारियों को बदला जा रहा है. शुक्रवार को दो अधिकारियों के तबादले को घंटे भर के भीतर वापस ले लिया गया. जबकि इससे पहले भी करीब आधे दर्जन अधिकारियों का तबादला काफी कम समय अंतराल पर किया गया है. जबकि आइपीएस अधिकारियों का विशेष परिस्थियों में ही तबादला किए जाने का प्रावधान है.
नौ फरवरी को सीआइडी के एसपी वाइएस रमेश का तबादला किया गया. उन्हें गढ़वा एसपी बनाया गया. वहीं गढ़वा एसपी मो. अर्शी को रमेश की जगह सीआइडी का एसपी बनाया गया. लेकिन आधे घंटे के भीतर ही यह आदेश रद्द कर दिया गया. मो. अर्शी पर बालू उठाव को लेकर आरोप लगे थे.
बोकारो के एसपी वाइएस रमेश को 27 नवंबर, 2017 को सीआइडी में भेजा गया था. जबकि दो माह बाद उनके तबादले का आदेश जारी हो गया.
पांच फरवरी को एसीबी के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल को साहेबगंज का एसपी बनाया गया. लेकिन तीन दिन बाद यानि आठ फरवरी को उनके तबादले के आदेश को बदल दिया गया.
आइजी टी कंदासामी का तबादला तीन माह में ही कर 15 दिसंबर को होमगार्ड आइजी बना दिया गया था. उन्हें पांच फरवरी को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के निदेशक के पद पर कर दिया गया.
लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह को 17 नवंबर को साहेबगंज का एसपी बनाया गया. उन्हें भी पांच फरवरी को झारखंड पुलिस अकादमी का वरीय उपनिदेशक बनाया गया.
ए. विजयालक्ष्मी को 27 नवंबर को देवघर से तबादला कर एसीबी का एसपी बनाया गया. उन्हें रामगढ़ का पुलिस कप्तान बनाया गया है.