धनबाद. एक बार फिर पासपोर्ट ऑफिस खुलने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है. एसएसपी सुकृति गुप्ता ने बताया कि रीजनल पासपोर्ट ऑफिस रांची से मिली सूचना के मुताबिक अगले आदेश तक प्रस्ताव को रोक दिया गया है.
मालूम हो कि पासपोर्ट ऑफिस को धनबाद के हेड पोस्ट ऑफिस में खोला जाना है. पिछले एक साल से मुख्यमंत्री रघुवर दास को उद्घाटन के लिए समय नहीं मिल पाया है. जिसके कारण पासपोर्ट ऑफिस नहीं खुल पाया है. माना जा रहा है कि धनबाद में एयरपोर्ट नहीं खुलने के बाद पासपोर्ट ऑफिस खोलकर सरकार डैमेज कंट्रोल करना चाहती है.
धनबाद में पासपोर्ट ऑफिस खुल जाने से लोगों को रांची नहीं जाना पड़ेगा.