नई दिल्ली. केरल के कोचीन शिपयार्ड में धमाका हुआ है. इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. धमाके का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है. हालात को काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
धमाका सोमवार दोपहर एक कैंटेनर के वाटर टैंकर में हुआ. जिसके बाद आग फैलने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए. घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस कंटेनर में ब्लास्ट हुआ है वह ओएनजीसी की ड्रिल शिप था, जिसकी मरम्मत चल रही थी.
मालूम हो कि शिपयार्ड केरल के तटीय शहर कोच्चि में स्थित है, जोकि देश का सबसे बड़ा शिपयार्ड है. यहां शिप से ले जाए जाने वाले तेल टैंकर्स, भारतीय नौ सेना के एयरक्राफ्ट कैरियर्स का निर्माण और मरम्मत कार्य होता है.