मंडी. स्वच्छ भारत मिशन की तरफ अब हिमाचल प्रदेश भी अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. विमान पत्तन प्राधिकरण अब अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए 50 जगहों पर सार्वजनिक शौचालय बनाने वाले हैं.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिला के कई अहम भवनों के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा भुंतर द्वारा संगठित सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत 50 सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय बनाये जाएंगे.
इस कदम से स्वच्छ भारत अभियान को बल मिलेगा. वहीं आम जनता जो अपने रोजमर्रा के कार्य करवाने इन कार्यालयों में आती है, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा. राजीव ने बताया कि संगठित सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत किसी भी संस्थान द्वारा जिला में यह बड़ी योजना है.