शिमला. हिमाचल चुनाव के लिए महीने भर से चल रही तैयारियों का असर मतदान के दिन नजर आ रहा है. गुरुवार को दोपहर दो बजे तक प्रदेश में 54.9 फीसदी मतदान हो चुका था. मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार अब भी जारी है.
12 बजे के बाद मतदान ने पकड़ा जोर
यूं तो मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लाइनें लगने लगी थीं. मगर कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हो सका. दोपहर 12 बजे तक प्रदेश में कुल 28.06 फीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद मतदाताओं के उत्साह में तेजी आई और अगले दो घंटे में लगभग 26 फीसदी मतदान हुआ. शाम 5 बजे मतदान संपन्न होने तक आशा जताई जा रही है कि हिमाचल इस बार मतदान के सारे रिकार्ड तोड़ देगा.
सेलीब्रिटी और नेताओं ने की थी वोट अपील
विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर वोट करने के लिए सेलिब्रिटी के अलावा नेताओं ने भी वोट अपील की थी. देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी ने भी युवाओं को आगे बढ़कर अपनी सरकार चुनने का आह्वान किया था. इस अपीलों का असर साफ देखा जा सकता है.