नई दिल्ली. देशभर के तकरीबन 54000 पेट्रोल पंप 13 अक्टूबर को हड़ताल पर रहेंगे. पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) व्यवस्था के दायरे में लाने और बेहतर मार्जिन दिए जाने की मांग को लेकर ये हड़ताल की जाएगी.
डीलरों के इस फ्रंट ने यह भी कहा कि अगर उनकी बातों को नहीं माना गया तो वह 27 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए ईंधन की बिक्री और खरीददारी को बंद कर देंगे. यह निर्णय यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट की पहली बैठक में लिया गया.
इनकी मांगों में साल 2016 के 4 नवंबर को तेल विपणन कंपनियों के साथ हुए अनुबंध को लागू कराना है. वहीं मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन्स के तहत लगाए गए अनुचित पेनल्टी को भी हटाया जाना शामिल है. मालूम हो कि यह फ्रंट देशभर के पेट्रोल डीलर्स के तीन बड़े संगठनों को मिलाकर बनाया गया है.