बोकारो. टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ टीवी नरेन्दरन ने बुधवार को 57 करोड़ के क्रसिंग यूनिट का उद्घाटन पश्चिम बोकारो में किया. कंपनी ने जारी स्टेटमेंट में कहा है कि जमशेदपुर और कालिंगानगर में इस्पात के लिए आवश्यक कोल जरूरत इस नवनिर्मित क्रसिंग यूनिट से पूरी होगी.
इस नए क्रसिंग यूनिट के खुलने से कंपनी के परिवहन लागत में भी कमी आएगी. मालूम हो कि स्टील के निर्माण में नियमित रूप से कोल की जरूरत होती है.
टाटा स्टील समूह दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनियों में एक है. यह सालाना 27.5 मिलिनय टन स्टील का उत्पादन करती है.