नई दिल्ली. आगर-मालवा जिले के सुसनेर इलाके में स्थित सलारिया गौ-अभ्यारण्य में पिछले 28 दिनों में 58 गायों की मौत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. साथ ही गौ-अभ्यारण्य के लिये भूसा की आपूर्ति करने वाले कांट्रेक्टर का अनुबंध भी खत्म कर दिया गया है.
भूसे में मिलावट की आशंका को देखते हुये, फोरेंसिक जांच के लिये चारे का सैंपल भेजा गया है. रविवार को डीएम अजय गुप्ता ने बताया कि एक से 28 दिसंबर के मध्य 58 गायों की मौत हुईं हैं. इनमें कई गायें बीमार थीं. मरे हुये सभी 58 गायों का पोस्टमार्टम भी हुआ है. डीएम ने 58 से ज्यादा मौत होने से इनकार किया है.
गौ-अभ्यारण्य में 6000 गायों को रखने की व्यवस्था है, लेकिन वर्तमान में यहां सिर्फ 4309 गायें हैं. जिला प्रशासन का दावा है कि 250 शेड बनवाये गये हैं जिनमें समुचित रोशनी, पेयजल, चारा-खली, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था है.