कुल्लू. नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन वीरवार को कुल्लू जिला से 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी विधानसभा में अब कुल 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.
मनाली से पांच प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये जिनके नाम हैं. धर्मवीर धामी, प्रेम शर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर, हुकम चंद और मोहन लाल. वहीं आनी से राष्ट्रीय आजाद मंच के बिशन दास भी चुनाव मैदान से हट गए हैं. कुल्लू के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए गए हैं.
आइये जानते हैं कौन-कौन हैं मैदान में…
मनाली:-
गोविंद सिंह ठाकुर-भाजपा
हरि चंद शर्मा-कांग्रेस
जीत राम-बहुजन समाज पार्टी
गजेंद्र सिंह-निर्दलीय
कुल्लू :-
रेणुका डोगरा-राष्ट्रीय आजाद मंच
महेश्वर सिंह-भाजपा
सुंदर सिंह ठाकुर-कांग्रेस
कमलकांत-निर्दलीय
बंजार:-
आदित्य विक्रम सिंह-कांग्रेस
सुरेंद्र शौर-भाजपा
झाबे राम-बसपा
आनी:-
किशोरी लाल-भाजपा
लोकेंद्र कुमार-माकपा
परस राम-कांग्रेस