मंडी (जोगिंद्रनगर). जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए क्षेत्र के छ: कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है।
जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अंजना ठाकुर, बिमला चौहान, रविंद्रपाल ठाकुर सेवादल संयोजक जोगिंद्रनगर, डा. राकेश धरवाल और प्रेम नाथ ने कांग्रेस टिकट की प्रबल दावेदारी पेश की है।
इन सभी कार्यकर्ताओं ने एक मंच पर इकट्ठा हो कर यह निर्णय लिया है कि किसी को भी पार्टी का टिकट हाईकमान देती है तो वे निशपक्ष हो कर पुरी इमानदारी और जिम्मेवारी से कांग्रेस पार्टी का खुल कर कार्य करेंगे तथा यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बना कर विधानसभा शिमला भेजेंगे।
इस मौके पर जीवन ठाकुर ने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा के जूठे प्रलोभन अब जनता में नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई अब चरम सीमा पर है तथा बेरोजगारों की लंबी कतार लगी हुई है। जनता का गुस्सा अब भाजपा पर जम कर बरसेगा। उन्होंने दावा जताया कि प्रदेश में अबकी बार भी कांग्रेस की सरकार वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में बनेगी।