दुमका. जिला परिवहन विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर बालू ढ़ो रहे 60 ट्रकों को पकड़ा है. पुलिस के साथ मिलकर शुरू किये गये जांच अभियान में इन ट्रकों को ओवरलोडिंग करने या चालान नहीं देने के कारण पकड़ा गया है. बुधवार की देर रात को जिला परिवहन विभाग की टीम ने रानीश्वर, मसानजोर और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया था.
परिवहन पदाधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि मसानजोर थाना क्षेत्र से 39 ट्रकों को जब्त किया गया है. उन्हें फिलहाल पहरूडीह फुटबॉल मैदान में रखा गया है. वहीं, रानीश्वर थाना क्षेत्र में चलाये गये जांच अभियान में 21 ट्रकों को जब्त किया गया. सभी वाहनोंं के चालान डीटीओ कार्यालय में भेजे गये हैं.
मालूम हो कि क्षेत्र में बालू की तस्करी बढ़ गयी है. पुलिस को अक्सर इसकी शिकायत मिलती रहती है.