शिमला. हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के कारण राज्य के विभिन्न भागों में कुल 75 सड़कें बन्द हो गई थी, जिनमें 66 सड़कों को बुधवार को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. जबकि शेष 9 सड़कों को 25 जनवरी को बहाल कर दिया जाएगा.
प्रधान सचिव आपदा प्रबन्धन आेंकार शर्मा ने बताया ने सभी उपायुक्तों तथा संबद्ध विभागों को दुर्गम व कठिन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक वस्तुओं, एलपीजी, पैट्रोल तथा डीजल के पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए.उन्होंने लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा राज्य विद्युत बोर्ड को सड़कों, जलापूर्ति तथा बिजली की आपूर्ति के शीघ्र बहाली के निर्देश दिए.
शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को बहाली के कार्य के लिए पर्याप्त स्टाफ तैनात करने तथा मशीनरी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फ से ढके क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य विद्युत बोर्ड को प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की शीघ्र बहाली के निर्देश भी दिए. इसके अतिरिक्त, बर्फबारी के कारण गिरे पेड़ों को शीघ्र हटाने के भी निर्देश दिए गए ताकि यातायात व बिजली आपूर्ति बहाल हो सके.