जामताड़ा. दिनदहाड़े बैंक से लूट का मामला सामने आया है. शुक्रवार को बैंक खुलने के आधे घंटे बाद ही मिहिजाम में रेलवे स्टेशन के पास मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से सशस्त्र अपराधियों ने 69 लाख रुपये लूट लिए.
अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले वहां लगे छह सीसीटीवी को भी तोड़ दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी जया रॉय व एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे.
बैंक प्रबंधक अभिषेक पांडेय ने बताया कि बैंक से 69 लाख रुपये की लूट हुई है. लूट के समय केवल दो लोग ही बैंक में मौजूद थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बंगाल की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका जा रहा है.