शिमला. जिला कांगड़ा के धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को जी-20 बैठक प्रस्तावित है. धर्मशाला में होने वाली जी-20 विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में भारत सहित दुनियाभर से लगभग 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे. जी-20 मीटिंग की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एल रमेश बाबू ने यह जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बैठकर कर लिया तैयारियों का जायजा
जानकारी देते हुए एल. रमेश बाबू ने जिला प्रशासन के साथ जी 20 बैठक से संबंधित सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि पहली दिसंबर, 2022 से जी 20 देशों की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी भारत को मिली है. उपायुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में भारत सरकार में विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड की निदेशक डा. मधु सिन्हा, उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा डा. खुशाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के विभिन्न प्रांतों में जी 20 की 200 से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत धर्मशाला में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड तथा अनुसंधान और नवाचार के जी 20 कार्य समूह की बैठक होना प्रस्तावित है. इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार से डा. राजकुमार शर्मा, डा. एसवी प्रसन्ना, जी 20 सचिवालय विदेश मंत्रालय से गंगा निधि अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, विनय धीमान, प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे.
आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान है धर्मशाला
बैठक में भारत सरकार के अधिकारियों ने धर्मशाला के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए इसे बैठक के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान बताया.
जी20 की मेजबानी के लिए करेंगे पूरा सहयोग: डीसी
इस अवसर पर डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि 19-20 अप्रैल को प्रस्तावित जी20 बैठक के आयोजन के लिए जिला प्रशासन प्रदेश सरकार की तरफ से पूरा सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि जी20 बैठक के आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुरूप यहां व्यवस्थाएं की जाएंगी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में जी20 बैठक का आयोजन होना क्षेत्र के लिए बड़ी बात है.