नई दिल्ली. पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. शीतलहर की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. दिल्ली में पारा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो ठंड से बचने के पर्याप्त संसाधनों की कमी ने राज्य सरकार के दावों की पोल खोल दी है. उत्तर प्रदेश में महज 24 घंटो में 70 बेसहारा लोगों की मौत हो गई. रैनबसेरों की कमी भी बेसहारों के लिए काल साबित हो रही है.
ठंड का आलम यह है कि पिछले 24 घंटो में पूर्वांचल में 22 लोगों की मौत हो गई, बरेली डिविजन में तीन, इलाहाबाद डिविजन में 11 और बुंदेलखंड क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हो गई. सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि ठंड से बचने के पर्याप्त उपाय किये गए हैं. लेकिन ठंड की वजह से हो रहीं मौतें देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दावे किस हद तक सही है.
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर सबसे ठंडी जगह रही. जहां पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि लखनऊ में पारा 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.