शिमला. जिला प्रशासन ने सूरज के परिवार को 70 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है. उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने इस सहायता राशि को प्रदान करने का आश्वासन दिया था. बता दें कि सूरज की जुलाई महीने में पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी.
उन्होंने यह सहायता राशि जारी करते हुए कहा कि 50 हजार रुपये का चेक मृतक की पत्नी ममता के नाम जारी किया गया है, जो कि अभी नारी निकेतन मशोबरा में रह रही हैं. बाकि के 20 हजार रुपये मृतक के बच्चों के नाम 10-10 हजार रुपये की एफडी बनाने के लिए प्रदान किए गए हैं. यह धनराशि जिला प्रशासन शिमला द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से प्रदान की गई है.
जेल में की गई हत्या
मालूम हो कि गुड़िया रेप केस मामले में कोटखाई पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया था. इन्हीं आरोपियों में से एक सूरज भी था. जिसकी चार आरोपियों ने मिलकर हत्या कर दी थी.