कसौली(सोलन). दून विधानसभा के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बनलगी औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे. विधायक ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बनलगी में उद्योग लगाने के लिये कोई भी प्रयास नहीं किया नतीजन 13 उद्योगपतियों ने लिए गए प्लांट भी सरकार को वापस कर दिए थे. उक्त बातें विधायक ने दून विधानसभा की पहाड़ी पंचायत दाड़वा में आयोजित स्वागत समारोह में कही.
उद्योग मंत्री से मुलाकात के बाद विधायक ने कहा कि 75 प्रतिशत बजट दून पहाड़ी क्षेत्र के विकास पर खर्च किया जाएगा. मौके पर प्रधान ममता गुप्ता, पूर्ण चन्द गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्रीकांत शर्मा, सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बीआर वर्मा, सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता मेहर सिंह कंवर, भगवान दास चौधरी, रोशनलाल वशिष्ट, गोपाल ठाकुर, ईश्वर दत्त, रमेश ठाकुर, सन्दीप चौधरी, राजेन्द्र झल्ला, किशोर ठाकुर, हरबंस राणा, जयसिंह, जगतराम शर्मा, पवन शर्मा व आशा ठाकुर के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.