नई दिल्ली. शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में पलवल के कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल ने बेहद संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में फ़रीदाबाद और पलवल ज़िले से तकरीबन 770 महिलाएं लापता हैं. जिसमे ज़्यादातर महिलाएं ग़रीब तबके से हैं. उन्होंने बताया कि यह आंकड़े रोज़ की खबरों से लिये हैं.
करण सिंह ने गायब हुई इन महिलाओं के पीछे मानव तस्करों के हाथ होने की आशंका ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि इस मामले के पीछे बहुत बड़े गिरोह का हाथ है. वो जल्द ही ख़ुलासा करेंगे. उन्होने पुलिस के मिले होने की भी बात कही और कहा कि मुख्यमंत्री इस मसले पर संज्ञान लेकर पुलिस पर नकेल कसे.
उनका कहना है कि जहाँ एक ओर शहर स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है ऐसे में इस तरह की घटनाएं होना बहुत गंभीर मामला है. करण सिंह दलाल का दावा है कि जो आकड़े वो बता रहे हैं वो पुलिस में दर्ज किये गए मामले हैं. जबकि असल में इसकी संख्या और भी कहीं ज्यादा हो सकती है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में महिलाओं के गायब होने के मुद्दे को उठाया जाएगा. राज्यपाल महोदय को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करेंगे.