सोलन. सोलन में बिना रूट परमिट और बगैर रोड टैक्स दिए सड़कों पर धड़ल्ले से निजी बसें दौड़ रही हैं. विभाग को ऐसी शिकायतें मिलने के बाद चीर निद्रा से जागे विभाग ने कार्रवाई शुरू की है. जिसके तहत 8 बसों को जब्त किया गया है, इनमें से कुछ बिना परमिट के चल रही थीं, तो कुछ बस मालिकों ने रोड टैक्स ही जमा नहीं करवाया था.
विभागीय जानकारी के अनुसार सोलन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 191 निजी बसें हैं. इसके हिसाब से ही बस रूट हैं. जबकि इन रूटों से अधिक बसें सड़कों पर दौड़ने की शिकायत विभाग में की गई थी. लेकिन यहां सम्बंधित अधिकारी इस बात को पूरी तरह नकारते नजर आए की सोलन में रूट से अधिक निजी बसें हैं.
रूट से अधिक बसें होने से उन्होंने साफ इंकार किया
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमडी शर्मा ने कहा कि जितने रूट हैं उतनी ही निजी बसें सड़कों पर हैं, रूट से अधिक बसें होने से उन्होंने साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि 8 निजी बसों को जब्त किया गया था. जिसमें कुछ ने टैक्स जमा नहीं किया था और कुछ के पास परमिट नहीं था. लेकिन जैसे जैसे निजी बस मालिक सभी औपचारिकताएं पूरी करते जाएंगे वैसे ही विभाग द्वारा बसों को मालिक के सुपुर्द कर दिया.