नई दिल्ली. लीबिया में एक जहाज के डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि जहाज में सवार 80 लोग अब भी लापता हैं. बचाव दल के द्वारा 35 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. एक यात्री के मुताबिक जहाज में 120-130 लोग सवार थे.
लीबिया की नौसेना के मुताबिक यह हादसा त्रिपोली के सबराथा तट के पास हुआ था. यहां से बड़ी संख्या में लोग यूरोप के लिए अवैध रूप से यात्रा करते हैं. यात्री अफ्रीका के विभिन्न देशों से यूरोप में शरण लेने के लिए जा रहे थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
पिछले सप्ताह लीबिया कोस्टगार्ड ने 3,000 अवैध शरणार्थियों को यूरोप प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा था. इसी सप्ताह दो हजार शरणार्थियों को इटली में भी पकड़ा गया है.
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के मुताबिक इस साल अबतक यूरोप पहुंचने वाले शरणार्थियों की संख्या 1 लाख 30 हजार पहुंच चुकी है.