धर्मशाला. दीवाली के उपलक्ष में प्रदेश वासियों को बेहतर यात्रा सुविधा देने के मद्देनजर एचआरटीसी दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए 83 स्पेशल बसों को रवाना करेगा. वहीं डीएम विजय सिंह ठाकुर व आरएम पंकज चड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि दीवाली के अवसर पर लोग काफी संख्या में बिहार से हिमाचल प्रदेश आते है. उन्होने बताया कि लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा देने के लिए ही एचआरटीसी 83 स्पेशल बसों को दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए रवाना करेगा. दिल्ली रूट के लिए बैजनाथ डिपो से 17 तारीख को 2 बसें व 18 तारीख को 6 स्पेशल बसों को रवाना करेगा.
कब कितनी बसें होंगी रवाना
वहीं चंबा डिपो से 17 व 18 तारीख को 1-1 बसें रवाना होंगी. पालमपुर डिपो से 17 तारीख को 2 बसें व 18 तारीख को 6 स्पेशल बस रवाना होंगी. इसी के साथ पठानकोट डिपो से 18 तारीख को 2 स्पेशल बसें रवाना होंगी. नगरोटा बगवां से 17 तारीख को 1 बसे व 18 तारीख को 6 स्पेशल चलेंगी. उन्होंनें बताया कि धर्मशाला डिपों सेे 17 तारीख को 2 व एक वाल्वों बस व 18 तारीख को 6 बसें व 1 वॉल्वो बस को रवाना किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह से चंडीगढ़ रूट के लिए बैजनाथ से 17 तारीख को 4 बसे व 18 तारीख को 5 स्पेशल बसें रवाना की जाएंगी.
उन्होने आगे जानकारी देते हुये बताया कि चंबा डिपो से 17 तारीख को 2 बसें व 18 तारीख को 3 स्पेशल बसें रवाना की जाएंगी. वही पालमपुर डिपो से 17 तारीख को 4 बसें व 18 तारीख को 5 स्पेशल बसें चलेंगी. इसी तरह पठानकोट डिपो से 17 तारीख को 2 बसें व 18 तारीख को 3 बसें रवाना होंगी. नगरोटा बगवां डिपों से 17 तारीख को 4 बसें व 18 तारीख को 5 स्पेशल बसें रवाना की जाएंगी. उन्होंने बताया कि धर्मशाला डिपो से 17 तारीख को 4 बसें व 18 तारीख को 5 स्पेशल बसें व एक वॉल्वो बस रवाना की जाएगी.
उन्होने बताया कि बसों में बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा का भी प्रावधान किया गया है. लोग ऑनलाईन भी इन स्पैशल बसों में अपनी सीट बुक करवा सकते है. इसी के साथ उन्होने कहाकि वॉल्व बस में 1 से 31 अक्तूबर तक स्मार्ट कार्ड की सुविधा को भी लागू किया गया है.