बिलासपुर. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने मंगल वार को बिलासपुर में कई अहम जानकारी दी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत नामांकन के लिये 16 से 23 अक्टूबर 2017 तक की तारीख तय गई थी. जिसके बाद आठवें व अतिंम दिन में चारों विधान सभा क्षेत्रों में नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे.
ऋगवेद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 47-घुमारवीं में राजेश धर्माणी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा, जबकि राजेन्द्र गर्ग ने भाजपा प्रत्याशी, मस्तराम ने लोक गठबंधन पार्टी तथा सुरेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है. इसी प्रकार 48-सदर बिलासपुर से बंबर ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में और अमर सिंह ने लोक गठबंधन पार्टी की ओर से पर्चा भरा है.
49-श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र से रणधाीर शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप से नामांकन भरा है. वहीं सुखराम ठाकुर ने निर्दलीय तथा बालक राम शर्मा ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज करवाया है. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र 46-झण्डूता (अ.जा.) से अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है.
बिलासपुर में कितने उम्मीदवार उतरे हैं?
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 16 से 23 अक्टूबर तक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में कुल 18 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरें है. जिसमें से 46-झण्डुता(अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से तीन, 47-घुमारवीं से चार, 48-सदर बिलासपुर से पांच तथा 49-श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे हैं. उन्होने बताया कि 24 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों के नामांकन की छंटनी की जाएगी और 26 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं.