जयसिंहपुर (कांगड़ा). रावमापा आलमपुर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पुलिस विभाग की ओर से 9वीं और 10वीं कक्षा की छात्राओं को 10 दिवसीय आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें महिला पुलिस प्रशिक्षक रिम्पी कपूर ने स्कूल के 33 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए.
जिसमें मुख्य रूप से पंच अटैक,फिंगर अटैक,एल्बो अटैक,किक,डिफेंस ब्लॉकिंग,लॉक एंड रिलीस आदि रहे. इस प्रशिक्षण में आत्मरक्षा के साथ युवा वर्ग में नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के कानूनी पालन बारे जागरुकता भी प्रदान की गई. प्रशिक्षण के अंतिम दिन स्कूल प्रधानाचार्य डॉ रतन चंद ने पुलिस महिला प्रशिक्षक रिम्पी कपूर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किय..