नई दिल्ली. दिल्ली के एक और स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड की तरह एक और मामला सामने आया है. जहां करावलनगर स्थित एक स्कूल में 9वीं के छात्र की मौत हो गई. जिसकी लाश बथरूम से बरामद की गई. मृतक की पहचान तुषार (16 साल) के रूप में हुई है.
तुषार सादत नगर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार को वह स्कूल गया था. तकरीबन 10.30 बजे स्कूल के छात्रों ने उसे बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद स्कूल के अध्यापक और प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी.
घटना की सूचना मिलते मिलते ही तुषार को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूल की ओर से परिजनों को तुषार के तबियत ख़राब होने की सूचना दी गई. लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मौत की सूचना मिली.
स्कूल प्रशासन तुषार के बीमार होने की बात कर रहा है. वहीं कुछ छात्रों के अनुसार तुषार की किसी के साथ मारपीट हुई थी. असलियत क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. पुलिस स्कूल प्रशासन और तुषार के क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से पूछताछ कर रही है.