नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के पास खतौली में हुए ट्रेन हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और 97 अन्य घायल हुए हैं. हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम तकरीबन 5.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के कारण का अभी पता नही चल पाया है. लेकिन बताया यह जा रहा है कि ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था.
इस दुर्घटना में ट्रेन की 23 बोगियों में से 13 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे के वक्त ट्रेन की रफ़्तार तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यात्रियों और ट्रेन की बोगियों की हालत क्या होगी.
दिल्ली मंडल के डीआरएम आर एन सिंह ने यह जानकारी दी कि मेरठ लाइन पर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को शाम 6 बजे तक रद्द कर दिया गया है या फिर उनका मार्ग बदल दिया गया है.
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. किसी भी तरह की चूक का पता चलता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह हालत पर नज़र रखे हुए है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
Rescue operations have been completed.All injured shifted to hospital. Restoration work will start now.Still monitoring situation closely
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 19, 2017
वहीं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को केंद्र की ओर से 3.5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश की योगी सरकार ने मृतकों को 2-2 लाख मुआवज़े का ऐलान किया है. वहीं दोनों सरकारे घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की मदद करेंगी.
पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुःख
दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संवेदना प्रकट की.
Extremely pained by the derailment of the Utkal Express in Muzaffarnagar. My thoughts are with the families of the deceased: PM
— PMO India (@PMOIndia) August 19, 2017
वही हादसे के बाद लालू यादव ने रेलमंत्री से इस्तीफ़ा माँगा है.
हेल्प लाइन नंबर जारी
हादसे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और रेल मंत्रालय की तरफ़ से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
Emergency help line no for detail information pic.twitter.com/mCgFr4dN1S
— Manoj Sinha (@manojsinhabjp) August 19, 2017
#UtkalExpress मुज़फ्फरनगर ट्रेन एक्सीडेंट हेल्प लाइन नंबर #uppolice pic.twitter.com/9OoKSy6a7s
— UP POLICE (@Uppolice) August 19, 2017