नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम का जहाँ लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. तो वहीं श्रीलंकाई टीम अब भी बैकफुट पर नज़र आ रही है. टेस्ट सीरीज़ में व्हाइट वाश करने के बाद वनडे सीरीज़ में भी भारत ने जीत से शुरुआत की है.
रांगिरी में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत से भारत ने 5 मैचों की श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने लंका को 43.2 ओवर में ही महज़ 216 रनों पर समेट दिया. जिसके जवाब में शिखर धवन के तूफानी शतक(नाबाद 132) और कप्तान विराट कोहली द्वारा बनाए गए (नाबाद 82) रनों की बदौलत भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया.
वहीं इससे पहले श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ डिकवेला ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. इसके अलवा कप्तान मैथ्यूज़ ने भी संघर्ष करते हुए 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और बुमराह को 2-2 सफ़लता हाथ लगीं. शिखर धवन के तूफानी शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.