शिमला. जुनगा में मुख्यमंत्री ने सशस्त्र पुलिस की प्रथम बटालियन के लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से बने नए प्रशासनिक खण्ड का लोकार्पण किया. यहाँ मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के ज़ज्बे की सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
सीएम ने प्रशिक्षित जवानों को सलाह दी कि वे कानून एवं व्यवस्था बनाए रखे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को अधिक पेशेवर बनने के लिए लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण रवैया अपनाना पड़ेगा. हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपराधियों की धरपकड़ करने के लिये धैर्य एवं साहस का परिचय दें.
वीरभद्र ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य है और अन्य राज्यों की तुलना में यहां अपराध की दर बहुत कम है. हमारी पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने और हर तरह के अपराधों से निपटने में सक्षम है. उन्होंने पुलिस जवानों का आह्वान किया कि उन्हें कानून की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए और गरीबों की सहायता करनी चाहिए.