नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में 5 दिन में हुए दो बड़े रेल हादसों की वजह से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा सौंप दिया है. अभी यह साफ़ नही हुआ है कि उनका इस्तीफ़ा केंद्र सरकार मंज़ूर करेगी या नहीं. बता दें कि मित्तल का कार्यकाल 31 जुलाई 2016 को ही ख़त्म होना था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया था.
कैफ़ियत एक्सप्रेस डंपर से टकराई, 74 घायल
यूपी में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है. कानपुर और इटावा के बीच स्थित औरैया ज़िले अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच कैफ़ियत एक्स्प्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तकरीबन 74 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
आज़मगढ़ से दिल्ली आ रही कैफ़ियत एक्सप्रेस मानवरहित फाटक पर एक डंपर से टकरा गई. जिसमे रेल के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया.
हादसा मंगलवार रात करीब 2.50 बजे हुआ. हादसे के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं. रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि डंपर के टकराने से कैफ़ियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हादसे में किसी की मृत्यु नही हुई है. कुछ लोग घायल हुए हैं.
वहीं रेलवे हादसे के लिए डंपर के ड्राइवर को दोषी बताकर पल्ला झाड़ रहा है. इलाहाबाद के डीआरएम और औरैया के डीएम भी हादसे के लिए डंपर के ड्राइवर को ही दोषी बता रहे हैं.
इस हादसे की वजह से कानपुर टुंडला के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेने रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा 21 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. सभी राजधानी सहित 50 ट्रेनों के रूट बदले गए है.
हेल्प लाइन
वहीं यूपी पुलिस द्वारा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है.
#auraiyatrainaccident Important Numbers. @RailMinIndia @upgrp #uppolice pic.twitter.com/gSVsLzsT9D
— UP POLICE (@Uppolice) August 22, 2017