हमीरपुर. भोरंज उपमंडल के कई गांव में बस सुविधा न होने के कारण वहां के लोग परेशानी झेल रहे हैं. लोगों की मांग के बावजूद आज तक बस की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. लगभग एक दर्जन गांव बस से वंचित है. जिनमें छत्र, घुमारवीं, लुद्दर महादेव, बरड़ी, कलोनी, लगमनवी, दांती, भिड़ा, टिहरी, समकरी, ढारा, मांज और सुलगवान गांव शामिल है. बस के बगैर, यहां के स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. आयुर्वेदिक अस्पताल मन्वी जाने वाले मरीजों, स्कूल जाने वाले बच्चों को पैदल रास्ता तय करना पड़ रहा है. कुछ साल पहले निगम द्वारा हमीरपुर से जाहू वाया लगमनवी से शाम 3:10 बजे बस शुरू की गई थी. अब इस बस को अन्य रूट पर भेजा जा रहा है. लोगों की मांग है कि बस का एक रूट शाम पांच से छह बजे के बीच हमीरपुर से जाहू के लिए शुरू किया जाए. लगमनवी के लोगों को बस सुविधा नहीं दी जा रही. लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.