ऊना. धार्मिक स्थल पीरनिगाह के साथ लगते जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला है. इलाके में शव मिलने से दहशत फ़ैल गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं मौत के कारणों को तलाशने के लिए फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है.
मृतक युवक की पहचान शशि पाल पुत्र मोहन लाल निवासी बडैहर, ऊना के रूप में हुई है. मालूम हो कि आज सुबह पीरनिगाह जंगल में कुछ ग्रामीण, पशु चराने के लिए गए हुए थे तभी लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है. ग्रामीणों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
गौरतलब है कि पिछले 1 साल में कुछ-कुछ महीनों के अंतराल पर पीरनिगाह में इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में शवों का मिलना लगातार जारी है. इससे पहले जनवरी में इस क्षेत्र से एक लावारिस लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी. इसके बाद मई माह में अपने रिश्ते के भाई के साथ आयी जालंधर की एक युवती की लाश मिली थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि उसकी मौत जहर खाने से हुई थी. इसके बाद अगस्त में अब यह तीसरा मामला सामने आया है जब एक बार फिर क्षेत्र में संदिग्ध मौत हुई है. यह लाश भी दो दिन पुरानी बतायी जा रही है.