लाहौल स्पीति. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अनिल सहगल ने केलांग में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. यहां पर पत्रकारों से रूबरू सहगल ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा विकास हमारी सरकार के कार्यकाल में हुआ है. जिला के दो दिग्गज कांग्रेस नेताओं, पूर्व वन मंत्री स्वर्गीय देवी सिंह और पूर्व विधायक स्वर्गीय लता ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान जिला को विकास की पटरी पर दौड़ाया.
उन्होने कहा कि उसी तरह पूर्व मंत्री फुन्चोंग राय, पूर्व विधायक एवं प्रदेश वूल फेडरेशन अध्यक्ष ठाकुर रघुवीर सिंह ने जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की ईमानदार छवि को मजबूत किया है.
भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि पूर्व विधायक रामलाल मार्कण्डेय ने अपने समर्थकों का विकास करना ही अपना लक्ष्य रखा.
बढ़िया प्रयास।