नई दिल्ली. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, बलात्कारी बाबा राम रहीम को दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सज़ा हुई है। इससे पहले मीडिया ने जानकारी दी थी कि सीबीआई कोर्ट ने रहीम को 10 साल की सज़ा हुई है. डेरा प्रमुख को धारा 376, 506 और 511 के तहत सज़ा सुनाई गयी है.
मालूम हो कि राम रहीम के फैसले का ऐलान बहुत कम लोगों की मौजूदगी में पढ़ा गया था. मीडिया वालों को कोर्ट परिसर से काफी दूर रोका गया था. खबरों के लिये लोग अपने-अपने सूत्रों पर निर्भर थे जिसकी वजह से संभवत: यह संशय पैदा हो गया था.
बाबा के वकील ने कई दलील दी कि बाबा ने राष्ट्रहित में कई काम किए है. वकील लगातार बाबा के अच्छे काम कोर्ट को गिना रहे थे. वहीं जहाँ एक ओर वकील उनकी अच्छाई गिना रहे थे तो दूसरी ओर बाबा ने अपने किए की माफ़ी मांगी और रोते हुए नज़र आए. लेकिन ये सब दलील कोर्ट ने ख़ारिज कर दी. अब बाबा राम रहीम के वकील हाई कोर्ट जाएंगे.
सज़ा सुनाए जाने के बाद राम रहीम कोर्ट में फ़र्श पर ही बैठ गया और रोने लगा. रोते हुए बाबा ने कहा कहीं नही जाऊंगा. जिसके बाद बाबा को जबरन कोर्ट से बाहर ले जाया गया. राम रहीम की ओर से हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत भी की गई है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी बैठक बुलाई है.
फ़ैसले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि फैसले को स्वीकार करें और शांति बनाए रखे.