नई दिल्ली. बीते कई दिनों से मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर पानी भर गया है. साथ ही आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते बांद्रा रेलवे स्टेशन के सिग्नल फेल हो गये हैं. जिस कारण लोकल ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. बारिश की वजह से कई हवाई यात्रायें भी रद्द कर दी गयी हैं. दरअसल पूरे कोंकण क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है. मुंबई में आज शाम भीषण तूफ़ान आने की संभावना है.
If you are stuck on the road , kindly dial 100 or contact us on Twitter. We will assist you #MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2017
मुंबई पुलिस ने बाढ़ में फंसने पर 100 नंबर पर कॉल करने या ट्वीट करने संबंधी सलाह जारी किया है.
लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई सरकार ने वहां के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. ट्विटर पर आज मुंबई की बारिश(#MumbaiRains) लगातार ट्रेंड कर रहा है. लोग अपने शहर के चप्पे-चप्पे की सूचना ट्विटर पर डाल रहे हैं और एक-दूसरे को सुरक्षित रहने की ताकीदें कर रहे हैं. इसी क्रम में गुल पनाग ने भी मुंबईवासियों को सुरक्षित रहने के लिये ट्वीट किया है.
Brace yourself Mumbai. Heavy rain coming.
Plan ahead. Stay safe.#MumbaiRains pic.twitter.com/gRXHzZuGnC
— Gul Panag (@GulPanag) August 29, 2017
मालूम हो कि बाढ़ से गुजरात के कई शहरों में भी हालात बेहद खराब हैं. वापी, अहमदाबाद, राजकोट और धीसा जैसे शहर लगातार हो रही बारिश के कारण भयानक बाढ़ से जूझ रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों गुजरात का हवाई दौरा कर प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को क्षतिपूर्ति राशि देने की घोषणा भी की है.
High tide of 3.32mts at 16:30 Avoid waterfronts,sitting on tetrapods or on promenades. Pls cooperate with policemen on duty #MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2017
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा है कि 250 मिमी तक वर्षा हो सकती है. वहीं, चक्रवात आने के बाद समुद्र का पानी शहर में आ सकता है. ऐसा होने से ड्रेनेज सिस्टम में बालू भर सकता है.
पुणे में जलवायु निगरानी और विश्लेषक प्रमुख एके श्रीवास्तव के मुताबिक कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.