नई दिल्ली. मुंबई में भारी बारिश की वजह से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि रात 2 बजे से अब रुक-रूककर बरसात हो रही है. सरकार की ओर से अलर्ट जारी कर कहा गया है कि अगर ज़रूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें. सड़को पर भरे पानी और हालात को देखने हुए डिब्बेवाला सेवा बंद है.
पढ़े: मुंबई में बारिश से लोग हलकान, अलर्ट जारी
वहीं मुंबई के लिए राहत की ख़बर यह है कि मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ घंटे बारिश से राहत मिलेगी. बारिश कम होने की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है. हालाँकि आने वाले समय में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
बता दें कि मुंबई में लगातार भारी बारिश से जन-जीवन पोर्री तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहीं नेवी और एनडीआरएफ़ की टीम अलर्ट पर हैं. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके.