नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए 6 सांसदों ने मंगलवार को शपथ ली. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति एम.वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई. सभी सांसदों ने बांग्ला में शपथ ली है. 6 सांसदों में पांच तृणमूल कांग्रेस से हैं जबकि एक कांग्रेस से चुने गए हैं.
शपथ लेने वालों में कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, मनस रंजन भुंइया, सुखेन्दु शेखर रॉय, शांता छेत्री और डोला सेन शामिल हैं.
Took oath today. 2nd term RS MP. @AITCofficial now 47 MPs #InsideParliament Sharing pics. Missed my dad. My FB post https://t.co/F2wcxkU22k pic.twitter.com/gDd0kPtzst
— Derek O’Brien (@quizderek) August 29, 2017
शपथ ग्रहण के समारोह में उप सभापति पीजे कुरियन, केंद्रीय मंत्री व सदन के नेता अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.
25 अगस्त को अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी. हाल ही में गुजरात और पश्चिम बंगाल के लिए कुल 9 सीटों पर राज्यसभा सांसद का चुनाव हुआ था. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा के लिए चुनकर आये हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी ने संस्कृत में शपथ ली थी.
यह भी पढ़ें राज्यसभा: कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी बनी नंबर वन