कांगड़ा(धर्मशाला विधानसभा). राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी, प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देने जा रही है. पार्टी का मानना है कि नए विकल्प से ही समाज में क्रांति लाई जा सकती है और प्रदेश की जनता भी तीसरा विकल्प चाहती है. हम प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे आए हैं. यह बात राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने वीरवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.
तीसरा मोर्चा 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 60 में चुनाव लड़ेगी. पार्टी को कम-से-कम 56 सीटों पर जीतने की उम्मीद है. रणवीर शर्मा ने कहा कि नए मुद्दों, नए विकल्प व नई क्रांति के साथ हिमाचल में पार्टी को लांच किया गया है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केवल पार्टी न होकर सामाजिक आंदोलन है, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं. अंग्रेजों की तरह ही दोनों दल फूट डालो और राज करो की राजनीति करते हैं.
रणवीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में लांच हुई राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी में प्रदेशाध्यक्ष की कमान सुभाष शर्मा को सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त रमा गुलेरिया को महिला विंग का अध्यक्ष बनाया गया है. जल्दी ही प्रदेश में पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करेगी.