नई दिल्ली. राजीव महर्षि भारत के नए नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) बनाये गए हैं. इसके साथ ही सरकार ने शीर्ष के कई अधिकारियों के पदों में फेरबदल किया है. राजीव महर्षि केन्द्रीय गृह सचिव के पद से सेवानिवृत हुए हैं. वे वर्तमान सीएजी शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे. राजीव महर्षि राजस्थान कैडर के आइएएस अधिकारी हैं.
इसके साथ ही रंजन कुमार को महालेखा परीक्षक का उपनियंत्रक नियुक्त किया गया है.
कैग के महालेखा परीक्षक का कार्यकाल 6 साल होता है. कैग का काम सरकारी खातों की जांंच करना और अपनी रिपोर्ट संसद और राज्योंं की विधानसभा में रखना होता है.
वहीं, केन्द्रीय गृह सचिव के पद पर राजीव गौबा को लाया गया है. गौबा 1982 बैच के राजस्थान कैडर से आते हैं. वे इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे.
सरकार ने आइएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त बनाया है. वे तीन सदस्यीय आयोग के सदस्य होंंगे. पिछले दिनों नसीम जैदी के सेवानिवृत होने के बाद अचल कुमार जोती को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था. उसके बाद से ही यह पद खाली था.