मंडी. नाचनजन जनकल्याण सेवा समिति ने 21 सितंबर से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्र में गरीब और बेसहारा कन्याओं की शादी करवाने का निर्णय लिया है. समिति हर वर्ष नवरात्र के दौरान जरूरतमंद कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाती है. समिति के संयोजक ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि विवाह में मंडी के डीसी संदीप कदम के हाथों कन्यादान करवाया जाएगा. समिति के सभी सदस्य सेवादार के रूप में इन शादियों में अपनी भूमिका निभाएंगे.
वहीं, ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद कन्या चाहे जिस भी जाति-धर्म से संबंध रखती हो उसकी शादी उसी जाति-धर्म के रीति रिवाजों के आधार पर करवाई जाएगी. निभाई जाने वाली रस्मों में जो भी खर्च आएगा उसे समिति हीअदा करेगी. नाचन जनकल्याण सेवा समिति ने अपील की है कि ऐसी लड़कियों के बारे में उन्हे जानकारी दी जाए.