नई दिल्ली. घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान को खत्म करने के उदेश्य से प्रति सिलेंडर सात रुपये का इजाफा किया गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(आइओसी) ने प्रति सिलेंडर कीमत 479.77 रुपया से बढ़ाकर 487.18 रुपया कर दिया है.
इसी साल जुलाई में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में बताया था कि इस वित्त वर्ष के अंत तक घरेलू गैस सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी को खत्म कर दिया जाएगा. इस उदेश्य को पूरा करने के लिए पहले हर महीने गैस के दामों में 4 रुपये की वृद्धि करने निर्णय सरकार ने लिया था. जबकि इस बार सीधे 7 रुपये की वृद्धि की गई है.
मालूम हो कि प्रति परिवार साल में 12 सिलेंडर पर सरकार अनुदान देती है. इसके बाद की जरूरत को पूरा करने के लिए एक सिलेंडर के लिए 597.50 रुपया देने होते हैं. 12 के कोटे से अधिक के सिलेंडर के दाम में भी 73 रुपये की वृध्दि की गई है.
इसके साथ ही हवाई जहाज और जेट में इस्तेमाल होने वाले विमानन टर्वाइन ईंंधन(एटीएफ) के मूल्य में भी वृद्धि की गई है. 48,110 रुपये में मिलने वाला ईंधन 50,020 रुपया प्रति किलोलीटर कर दिया गया है.