सिरमौर(नाहन). विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हिमाचल में बड़े कर्मचारी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. सभी अपने चहेते नेताओं को बेहतर बताने की कोशिश में जुट गए हैं. हमेशा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के समर्थक रहे कर्मचारी परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने नाहन में पत्रकार वार्ता कर सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार पर जमकर जहर उगला.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर शासन-प्रशासन में भ्रष्टाचार जमकर हावी है. सरकार के इशारों पर प्रशासनिक अधिकारी खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं. कई बड़े अधिकारी विभिन्न योजनाओं में करोड़ों रुपए के घोटाले कर रहे हैं. परिसंघ द्वारा अगर किसी भी बड़े अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाती है तो उल्टा शिकायत करने वाले कर्मचारी की राजनीतिक और प्रशासनिक तौर पर प्रताड़ना की जाती है.
उन्होंने बताया कि जिस तरीके से केंद्र द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बनाकर उन्हें रिटायर किया जा रहा है, उसी तर्ज पर प्रदेश में भी भ्रष्ट अधिकारीयों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में कांग्रेस कर्मचारी के हित में कोई काम नहीं कर पाई है. कर्मचारियों को अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. कर्मचारी नेता पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेंगे.