रांची. झारखंड में हो रहे पंचायत चुनावों के पहले चरण की मतगणना आज यानि 17 मई को की जा रही है. आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की गई थी. झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1 हजार 127 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराया गया है. निर्विरोध निर्वाचन के बाद ग्राम पंचायत सदस्य के 3 हजार 707, मुखिया के 1 हजार 117, पंचायत समिति सदस्य के 1 हजार 256 व जिला परिषद के 143 पदों पर चुनाव हुआ था.
कितने उम्मीदवारों का भविष्य मत पेटी में?
इस बार चुनाव में कुल 30,221 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17,822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 व जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
6 हजार 231 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 691 सीटों पर किसी ने भी नहीं किया नामांकन
वहीं पहले चरण में 6 हजार 231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 6 हजार 085, मुखिया के चार, पंचायत समिति सदस्य के 140 व जिला परिषद सदस्य के दो उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, 707 सीटों पर किसी प्रत्याशी की ओर से नामांकन किये जाने की वजह से सीटें खाली रह जायेंगी. ग्राम पंचायत सदस्य के 691, मुखिया के छह, पंचायत समिति सदस्य के नौ व जिला परिषद सदस्य के एक सीट पर किसी भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं किया. झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना 22 मई को होगी.