शिमला. हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान एक भी छात्र का दाखिला न होने से खाली पड़े 153 प्राइमरी सरकारी स्कूल ग्राम पंचायतों और महिला मंडलों को दिए जाएंगे.
दाखिले बढ़ने पर लिए जाएंगे वापिस
इन स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले बढ़ने पर पंचायतों और महिला मंडल से स्कूल खाली करवाए जाएंगे. स्कूल बंद रहने से खंडहर न बन जाएं, इसलिए 19 मई को हुई हिमाचल विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
2 हजार 683 प्राइमरी स्कूल एक शिक्षक के सहारे
विधायक रमेश धवाला की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में अध्यापकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के विद्यालयों को लेकर भी चर्चा की. समिति ने हिमाचल के 2 हजार 683 प्राइमरी स्कूल जो सिर्फ एक-एक शिक्षक के सहारे चल रहे का समिति ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को इन स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए है. स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार अध्यापकों को तैनात करने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा समिति ने शिक्षा विभाग से जल्द ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करने को कहा है, जहां विद्यार्थियों से अधिक अध्यापक हैं. उन अध्यापकों को कम अध्यापकों वाले स्कूलों में भेजने के निर्देश दिए गये है. बैठक में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों को एक दूसरे में मिलाने और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने, पेशेवर शिक्षा और आदर्श विद्यालयों को लेकर भी चर्चा भी की गई.