विलासपुर जिले के श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की कोटला पंचायत के झण्डा में वीर सैनिकों की याद में आयोजित तीन दिवसीय झण्डा मेला का आयोजन किया गया था. इस समारोह में राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस मौके पर मेले में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति के परिचायक है और मेलों के माध्यम से ही ग्रामीण लोगों को आपस में मिलने-जुलने तथा रू-ब-रू होने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि राजाओं के समय से यह मेला आयोजित किया जा रहा है और इस परंपरा और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरुरी है, ताकि हम अपनी कला और संस्कृति को जान सके.उन्होंने मेला समिति के सभी के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी.साथ की कहा कि झंडा मेला पूरे दावीं घाटी के प्रेरणा का स्त्रोत है. रामलाल ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन व मेला गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 21 हजार रू0 देने की घोषणा भी की .