कुल्लू. मनाली में चुनाव आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 18 साल पूरे कर चुके युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस कैम्प में लगभग 50 के करीब बाइकर्स ने भी भाग लिया. बाइक रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
वहीं, मनाली में आयोजित बाइक रैली को एसडीएम, मनाली एचआर वैरबा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत आज बाइक रैली का आयोजन किया गया. इसमें करीब 50 बाइकों ने भाग लिया. ये बाइकर्स गांव-गांव में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे. लोगों को उनके वोट का महत्व बताया जाएगा.
एसडीएम ने कहा कि जिनका अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है, वह मनाली में आकर कानूनगों कार्यालय में अपना वोटर कार्ड बना सकते हैं, क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश और यहां सबको मतदान का अधिकार है. इसी के चलते लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ताकि आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान हो सके.