बिलासपुर (घुमारवीं). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, घुमारवीं में 60वीं (अंडर-19) राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उप निदेशक, हिमाचल प्रदेश, मनमोहन शर्मा के द्वारा किया गया है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 जिलों तथा चार छात्रावास के 757 छात्र भाग ले रहे हैं. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमैंटन, कुश्ती, टेबल टेनिश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों ने मार्च पास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी दी. यह प्रतियोगिता चार दिन तक चलेगी. इस दौरान बच्चों के द्वारा वंदना गीत व समूह गान ने सब का मन मोह लिया.
स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य जोगिन्द्र राव ने मुख्य अतिथि को शाल व टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाता है, जिससे भौतिक व शारीरिक विकास होता है. विद्यार्थी जीवन में बच्चों को किसी न किसी खेल में जरूर हिस्सा लेना चाहिए.
मुख्यतिथि ने खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.