मंडी(ग्राम पंचायत खारसी). गौहर की ग्राम पंचायत खारसी के बीचोबीच एक शराब की दुकान खुलने से महिलाओं ने इसका कड़ा विरोध किया है. महिलाओं का आरोप है कि शराब की दुकान जहां खुली है वहीं से होकर लड़कियों को स्कूल जाना होता है. आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ सरकारी राशन की दुकान का भी रास्ता उसी होकर पड़ता है. शराब की दुकान में खड़े शराबी आने-जाने वाली महिलाओं पर फब्तीयां कसते हैं. इसी से तंग आकर महिलाओं ने ऐलान किया है कि अगर शुक्रवार तक शराब की दुकान खाली नहीं की गई, तो शनिवार को हम उसे खाली करने पर मजबूर कर देंगे.
बुधवार को सब्जी मण्डी चैलचौक में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले जयवन्ती और प्रधान ग्राम पंचायत खारसी वीना देवी के साथ लगभग पचास महिलाओं ने एसडीएम गोहर राघव शर्मा से मिलकर दो टूक शब्दों में कह दिया है ,कि ग्राम पंचायत खारसी में नया खुला शराब का ठेका शुक्रवार तक प्रशासन अपने आप बन्द करवा दे, नहीं तो शनिवार को हम उसे बंद करने के लिए मजबूर कर देंगे.
इस पर एसडीएम गोहर राघव शर्मा का कहना है कि जिसके मकान में ठेका चल रहा है, उसको कानूनी नोटिस दिया गया है. दुकानदार को भी कानूनी नोटिस भेजा गया है. उन्हें जल्दी से जल्दी दुकान खाली करने के लिए कहा गया है. एसडीएम ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया में समय तो लगता ही है. इस बीच किसी ने कानून अपने हांथ में लेने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्यवाई की जायेगी.