अहमदाबाद. गुजरात में जारी जबर्दस्त चुनावी जंग खत्म होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है, ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी और नए खिलाड़ी आप ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अपना ऑनलाइन अभियान तेज कर दिया है.
ऐसे में जमीनी के साथ ही ऑनलाइन प्रचार भी तेज हो गया है. सोशल मीडिया के जरिए जारी इस प्रचार में सत्तारूढ़ भाजपा और गुजरात की नई खिलाड़ी आप में खास मुकाबला है. वहीं, कांग्रेस के मुख्य सोशल मीडिया हैंडल ने 1 और 5 दिसंबर को होने वाले दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की तुलना में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बढ़ावा देने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है.
गुजरात के चुनावी घमासान में शामिल भाजपा व आप फेसबुक व ट्विटर का अपने पक्ष में माहौल बनाने व मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
राज्य में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे व अंतिम चरण का 5 दिसंबर को होगा. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
कांग्रेस की मात्र 20 फीसदी पोस्ट व 15 फीसदी ट्वीट गुजरात चुनाव से संबंधित
फेसबुक अकाउंट्स व ट्विटर हैंडल के 21 से 27 नवंबर के बीच सात दिनों के प्रचार के विश्लेषण में पाया गया कि कांग्रेस के हैंडल का ज्यादा ध्यान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर रहा. इस सप्ताह के दौरान कांग्रेस की 75 फीसदी पोस्ट इस यात्रा से जुड़ी रही. समीक्षाधीन सप्ताह में कांग्रेस की अपने फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल पर 20 फीसदी से कम पोस्ट गुजरात चुनाव पर केंद्रित रहे.
21-27 नवंबर के दौरान कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए ट्वीट्स में से केवल 15 फीसदी गुजरात चुनाव से संबंधित थे. इन सात दिनों के दौरान पोस्ट किए गए 280 ट्वीट्स में से केवल 42 गुजरात में पार्टी के प्रचार और पार्टी नेताओं की रैलियों से संबंधित थे.
इसी तरह पार्टी के 22 फीसदी फेसबुक पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित थे. इस अवधि में 242 फेसबुक पोस्ट में से 53 गुजरात चुनाव पर थे. ट्वीट की संख्या सोमवार को उच्चतम (14) और शुक्रवार को सबसे कम थी.कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल के 90 लाख फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पेज के 63 लाख फॉलोअर्स हैं.
भाजपा के 40 फीसदी ट्वीट और 35 फीसदी पोस्ट गुजरात पर
दूसरी ओर, इसी सप्ताह में भाजपा के मुख्य फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल पर करीब 40 फीसदी पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित रहे. गुजरात विधानसभा चुनाव से संबंधित पोस्ट का प्रवाह पिछले सप्ताह के बराबर रहा. सिर्फ शुक्रवार को ही भाजपा व अन्य दो दलों के पोस्ट सबसे कम रहे.
भाजपा ने गुजरात में पार्टी की सार्वजनिक रैलियों पर अपने मुख्य हैंडल से ट्वीट्स और फेसबुक पोस्ट को तेजी से प्रसारित किया. पार्टी के 40 फीसदी से ज्यादा ट्वीट इन चुनावों पर साझा किए गए. वहीं 35 फीसदी से अधिक फेसबुक पोस्ट भी गुजरात में पार्टी के प्रचार से संबंधित थे. भाजपा के ट्विटर हैंडल के 1.95 करोड़ फॉलोअर्स हैं और इसके फेसबुक पेज के 1.60 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
AAP ने पार्टी का प्रचार तेज किया
आप और उसके प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैलियां पार्टी के मुख्य ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर छाई हुई हैं. समीक्षाधीन सप्ताह में आप के मुख्य सोशल मीडिया हैंडल ने गुजरात चुनाव पर अपने 50 फीसदी ट्वीट और 52 फीसदी फेसबुक पोस्ट साझा किए.
पार्टी के मुख्य ट्विटर हैंडल ने गुजरात में अपने नेताओं की सार्वजनिक रैलियों पर 260 में से 131 ट्वीट और 156 फेसबुक पोस्ट में से 81 पोस्ट साझा किए. आप के ट्विटर हैंडल के 64 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि इसके फेसबुक पेज के 55 लाख फॉलोअर्स हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी के मुख्य हैंडल से सोशल मीडिया पोस्ट भाजपा और कांग्रेस दोनों से आगे थे, क्योंकि इसके मेन हैंडल से हर दूसरा पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित था.